सुरेंद्र दुआ/निस
नूंह/मेवात,14 सितंबर
जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई-बड़ोदरा मेगा एक्सप्रेस-वे यहां के विकास के लिए लाइफलाइन माना जा रहा है। कोरोनाकाल में भले ही इस प्रोजेक्ट का काम रुक गया था, लेकिन अब तेजी से काम शुरू हो गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 16 सितंबर को जिले के पास सोहना क्षेत्र में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे एक्सप्रेस-वे के विकास कार्य का अवलोकन करेंगे। इससे पहले वे फिरोजपुर झिरका (नूंह) में आ रहे थे। जिला प्रशासनिक एवं एक्सप्रेस-वे के अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में भी पिछले कई दिन से जुटे हुए थे। लेकिन आखिरी वक्त पर उनका कार्यक्रम बदल गया और वे फिरोजपुर झिरका नहीं आ सकेंगे।
अधिकारी ने की पुष्टि
दिल्ली-मुम्बई-बड़ोदरा मेगा एक्सप्रेस वे कनिदेशक सुरेश कुमार ने माना कि यह एक्सप्रेस-वे 1350 किलोमीटर लम्बा है और जो 5 राज्यों के 40 जिलों से होकर गुजरेगा। जिनमें से हरियाणा का जिला नूंह (मेवात) भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिरोजपुर झिरका में परियोजना के अवलोकन की बजाये अब सोहना क्षेत्र में दौरा करेंगे।