गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ किया है कि हरियाणा में फिलहाल नाइट कर्फ्यू जैसा कदम उठाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को महफूज रखा जा सके। बच्चों को कोरोनों से बचाने के लिए 30 अप्रैल तक मिडिल तक के स्कूलों की छुट्टी की भी उन्होंने घोषणा की।
हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में जारी किए गए नाइट कर्फ्यू से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश के सभी मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में चर्चा की है। उन्होंने ऐतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं, जिससे संबंधित फैसले हरियाणा सरकार पहले ही ले चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क व सेनेटाइजर के नियमित प्रयोग, आयोजनों में भीड़ की संख्या निर्धारित करने सहित तमाम तरह के ऐतिहात बरतने संबंधी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीते साल मार्च अप्रैल में पेनिक फैला, इस बार ऐसा न हो इसके लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। साथ ही, कोरोना का प्रभाव अपेक्षाकृत कम प्रतीत हो रहा है, इसलिए ज्यादा लोगों का होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है। इसके बावजूद, स्वास्थ्य विभाग सभी प्रकार की स्थितियों से लड़ने के लिए तैयार है। अस्पतालों में भी लोगों का इलाज किया जा रहा है तथा सभी अस्पतालों को इससे संबंधित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहात के तौर पर सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। आगे जैसी भी स्थिति होगी उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा। उधर, प्राइमरी एवं मिडिल तक के विद्यार्थियों की छुट्टी करने के मुख्यमंत्री के फैसले का निजी स्कूल संगठनों ने विरोध किया है। हरियाणा शिक्षण संगठन संस्थान के अध्यक्ष यशपाल ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों से उनसे पढ़ने का अधिकार तो न छीने।

माता शीतला मंदिर के निर्माण पर खर्च होंगे 200 करोड़
गुरुग्राम (हप्र) : अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महाभारतकालीन श्रीमाता शीतला मंदिर के पुर्न निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को भव्य आयोजन में मंदिर के गर्भगृह के पुर्न निर्माण की आधारशिला रखी। मंदिर का निर्माण नए सिरे से किया जाएगा। इस पर करीब 200 करोड़ की लागत का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी व भवन में चल रहे यज्ञ में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 2017 में मंदिर के पुर्न निर्माण का फैसला लिया गया था और आखिरकार आज वह शुभ घड़ी आ ही गई जब मंदिर का निर्माण शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि मंदिर का यह नया भवन चरणबद्ध तरीके से लगभग 11.5 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा। इस मौके पर श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर के पुर्न निर्माण का पहला चरण 18 महीनों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण के कार्य पर लगभग 75 करोड़ खर्च होंगे। इस अवसर पर गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, भाजपा नेता अनिल यादव, स्वामी धर्मदेव, सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ मौजूद रहे।