अम्बाला शहर, 21 मार्च (हप्र)
बीते रोज एमएम यूनिवर्सिटी सद्दोपुर के सामने खाली मैदान से मिले तीन हैंड ग्रेनेड के मामले की गंभीरता और सुरक्षा के लिये इसके खतरे के मद्देनजर सोमवार को एनआईए व एनएसजी की संयुक्त टीमों ने इस जगह का निरीक्षण किया। एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा के अनुसार निरीक्षण का उद्देश्य उचित जानकारी व सही तथ्यों का पता लगाना था। इसके लिए आज एनआईए व एनएसजी की संयुक्त जांच टीमों द्वारा निरीक्षण करवाया गया। इस मामले की जांच करने के लिए संयुक्त टीम गठित की गई। इसके दौरान मौके पर उपस्थित गवाहों से हैंड ग्रेनेड के बारे में पूछताछ भी की गई और बारूद विस्फोटक को नष्ट किया गया।
गृह मंत्रालय भी गंभीर
अम्बाला (निस) : हरियाणा के गृह मंत्रालय को इस बारे में पूरी तरह अवगत करा दिया गया है और गृह मंत्रालय की ओर से इस पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। हरियाणा पुलिस को आशंका है कि कोई आतंकी संगठन पंजाब या हरियाणा को इन हैंड ग्रेनेड के जरिए आतंकित करना चाह रहा था। इस बारे में पंजाब पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा के गृह मंत्रालय की ओर से देश में काम कर रही जांच एजेंसियों को भी इस पूरे मामले की गहराई में जाने के लिए कहा गया है। एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने जांच एजेंसियों की मदद लेने के लिए लिखा है।