रेवाड़ी, 7 अगस्त (हप्र)
नागरिक अस्पताल में रविवार को तीसरे दिन भी एनएचएम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, आज कर्मचारियों में ज्यादा जोश दिखाई दिया।
सरकारी एम्बुलेंस की सेवा व सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से रही। एनएचएम जिला प्रधान विशाल धनखड़ व प्रकाश चंद ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों से जिला स्तर की कमेटियों के पदाधिकारी व अन्य कर्मचारीगण पंचकूला मुख्यालय का घेराव करेंगे।