चंडीगढ़, 2 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में वृद्धावस्था सम्मान पेंशन में बढ़ोतरी लागू हो गई है। राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने हालिया बजट में ही पेंशन में 250 रुपये मासिक बढ़ोतरी का वादा किया था। पहली अप्रैल से बढ़ोतरी लागू हो गई है और अब मई माह में मिलने वाली पेंशन बढ़कर मिलेगी। बुजुर्गों को अब 2500 रुपये मासिक मिलेंगे। इसी तरह से विधवा व बेसहारा महिलाओं तथा दिव्यांगों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है।
पेंशन बढ़ोतरी का फायदा राज्य के 29 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। उनके बैंक खातों में सीधे पेंशन जमा होगी। सभी पेंशनधारकों के बैंक खाते आधार के साथ लिंक किए जा चुके हैं। हालांकि भाजपा की गठबंधन सहयोगी जजपा अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं कर सकी है। जजपा ने 2019 के विधानसभा चुनावों में पेंशन 5100 रुपये करने का वादा किया था। सत्ता में आते ही गठबंधन सरकार ने पेंशन को 2000 से बढ़ा कर 2250 कर दिया था। इस बार पेंशन बढ़कर 3100 रुपये होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से बिगड़ी आर्थिक स्थिति की के चलते 250 रुपये का इजाफा ही हो पाया। वहीं भाजपा ने 2019 के विधानसभा चुनावों में पेंशन को महंगाई दर के साथ जोड़ने का वादा किया था। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पेंशन 2000 रुपये करने का वादा किया था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी।
भाजपा ने बढ़ाई पेंशन
साल 2014 में कांग्रेस सरकार में पेंशन 1000 रुपये थी और तत्कालीन सीएम हुड्डा ने सत्ता में लौटने पर इसे बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया था। कांग्रेस तो जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई पर भाजपा पहली बार पूर्ण बहुमत से सत्तासीन हुई। भाजपा ने पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपये तो किया लेकिन एक साथ नहीं बल्कि हर साल 200 रुपये की बढ़ोतरी करके पांच वर्षों में वादा पूरा किया। बजट में सीएम के ऐलान के बाद अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पेंशन बढ़ोतरी का पत्र जारी कर दिया है।