टोहाना (निस) :
शहर की हिसार रोड़ पर स्थित न्यू प्रभाकर कॉलोनी में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य को अधर में छोड़ने से खफा कॉलोनी निवासी कार्यकारी अभियंता से मिले। नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे। कार्यकारी अभियंता को कॉलोनी वासियों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान दो दिन में नहीं किया गया तो वह नगरपरिषद् कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देंगे। नगरपरिषद अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कॉलोनी निवासी योगेश शर्मा, विनोद गोयल, प्रह्लाद गोयल, सत्यनारायण रोहिला, अनिल शर्मा, मुनीष बजाज, पारी खुराना, गुरदेव सिंह, अशोक अरोड़ा, देवीप्रसन्न गर्ग, शमशेर पुनिया, नरेश बंसल, रमेश बंसल, राजेश एडवोकेट, सतीश बंसल आदि ने बताया कि न्यू प्रभाकर कॉलोनी में 60 फुट की एक सड़क का निर्माण किया जाना है, लेकिन ठेकेदार यहां काम करने के बजाय सड़क को जेसीबी से खोदकर अधर में छोड़कर चला गया है, जिसके कारण काफी घरों की पाइप लाइन टूट चुकी है।