65 लाख से पुलिस लाइन स्कूल में बनेंगी नयी कक्षाएं और लाइब्रेरी
बेटियों के हाथों असीम गोयल ने रखवाया नींव पत्थर
शिक्षा के ढांचे को नया स्वरूप देने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अंबाला शहर के पुलिस लाइन में स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल को महत्वपूर्ण सौगात मिली है। स्कूल में लगभग 65 लाख रुपये की लागत से आज नयी कक्षाओं और लाइब्रेरी के निर्माण का विधिवत शुभारंभ हुआ।
पूर्व मंत्री असीम गोयल ने निर्माण की नींव विद्यालय की कन्याओं के हाथों रखवाकर समाज में बेटियों के सम्मान और शिक्षा को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस विशेष पल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे को आधुनिक और सुरक्षित शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हों।
उन्होंने बताया कि लगभग 65 लाख रुपये की यह परियोजना स्कूल के भविष्य को नयी दिशा देगी। इस दौरान उन्होंने ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस नायब सौगात से स्कूल में 7 कमरे और लाइब्रेरी का निर्माण होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष आंनद, यतिन बंसल, संजीव गोयल, चंद्रमोहन फौजी, गुरविंदर सिंह सग्गू व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोलर सिस्टम होगा अनिवार्य
अंबाला के सरकारी स्कूलों में अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलर पैनल अनिवार्य होने जा रहे हैं। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में बड़े स्तर पर रिपेयर का कार्य होना है या फिर स्कूल की बिल्डिंग का पुन: निर्माण किया जाना है, उन सभी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलर सिस्टम अनिवार्य किए जाए। इसके लिए एक प्रपोजल तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

