नाभ सिंह मलिक/निस
रादौर, 25 मई
स्वास्थ्य विभाग व लोकनिर्माण विभाग की लेटलतीफी के चलते रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनने वाले नये भवन का निर्माण कार्य एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका। नये भवन के निर्माण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने कमरों को तोड़कर जगह भी साफ कर दी गई है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू न होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के 6 साल बाद भी रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बेड से 50 बेड का अस्पताल नहीं बनाया गया। इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में केवल 17 बेड हैं। 50 बेड का अस्पताल बनाने के लिए 2 एकड़ 1 कनाल भूमि में बने रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खस्ताहाल व जर्जर स्टाफ क्वार्टरों को तोड़कर उनकी जगह नये भवन का निर्माण कार्य किया जाना था। नये बनने वाले भवन में एमरजेंसी वार्ड़, गाईनी, ओटी, बेडों के लिए पूरा प्रबंध किया जाना था।
ठेकेदार ने शुरू नहीं किया निर्माण
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नये भवन का निर्माण करने के लिए नक्शा मंजूर होने के बाद टेंडर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नये भवन व अन्य सुविधाओं को पूरा करने के लिए 10 करोड़ 47 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है। जिस ठेकेदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नया भवन बनाने के लिए टेंडर लिया उसने आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। निर्माण शुरू न होने से पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन कर्मबीर खुर्दबन ने भी रोष जाहिर किया।
चिकित्सकों की कमी
एक लाख से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निभा रहे रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की कमी है। लंबे समय से यहां 5 चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेडियोग्राफर न होने के कारण लाखों रुपए की एक्सरे मशीन करीब 15 साल से धूल फांक रही है। मरीजों को एक्सरे करवाने के लिए यमुनानगर जाना पड़ता है।
क्या कहते हैं एसएमओ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एसएमओ डा. विजय परमार ने बताया कि चिकित्सकों के पद भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन के निर्माण की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की है। इस समय स्वास्थ्य केन्द्र में 17 बेड की सुविधा है। नये भवन का निर्माण कार्य पूरा होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड का कर दिया जाएगा।
लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ बोले
एसडीओ जसमेर सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन के लिए पहले तो ड्राइंग बदली गई। इसके बाद विभाग द्वारा नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर निकाला लेकिन टेंडर लेने वाले ठेकेदार ने उस टेंडर पर काम करने से मना कर दिया है। इसके बारे में लोकनिर्माण विभाग के आला अधिकारियों को सूूचित कर दिया गया है।