हिसार, 28 अप्रैल (हप्र)
निकटवर्ती रावलवास कलां गांव में बुधवार सुबह नहरी पानी के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने दो पुत्रों, पत्नी व पुत्रवधू के साथ मिलकर अपने भतीजे की जेली व कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रावलवास कलां गांव निवासी 39 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। इस बारे में सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई रमेश कुमार की शिकायत पर उसके चाचा सतबीर, उसके पुत्र सुरजीत, सत्येंद्र, उसकी पत्नी व सुरजीत की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रमेश कुमार ने बताया कि उनकी पांच एकड़ जमीन सांझे में है जिसके कारण पानी की अलग-अलग बारबंदी नहीं है और आपसी सहमति से पानी लगाते हैं। गत 26 अप्रैल को उसकी पानी लगाने की बारी थी तो वह अपनी मां के साथ खेत में गया लेकिन चाचा सतबीर ने अपने खेत में पानी लगाना बंद नहीं किया। इस बात पर उसकी चाचा के साथ कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर बुधवार सुबह उसका चाचा सतबीर उसके घर आया और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने की धमकी दी और मारपीट कर वहां से वापस चला गया। सुरेश ने बताया कि सतबीर का घर उसके भाई सुरेश के घर के समीप है। इसके बाद उपरोक्त पांचों ने कुल्हाड़ी, जेली व फूंकनी से उसके भाई सुरेश पर हमला कर दिया। जब बचाव के लिए वह और उसकी मां गए तो उन्होंने मां को पकड़ लिया और उस पर भी हमला किया। उन्होंने सुरेश की छाती में जेली घुसा दी। बाद में ग्रामीणों के एकत्रित होने पर सभी फरार हो गए। जब वह अपने भाई को अस्पताल लेकर गया तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।