सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र, मुरथल में नेपाल के 7 राज्यों से आठ प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हैं। किसानों को चार दिन तक मशरूम उत्पादन, बिक्री और रखरखाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसानों को बताया कि जाएगा कि जैविक एवं सुरक्षित तरीके से कैसे बेमौसमी और मौसमी सब्जियां उगाई जा सकती हैं।
प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर इसमें मिनिस्टर कौंसलर (राजनीति) आनंद प्रसाद शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रशिक्षण का आयोजन बीपी कोइराला इंडिया-नेपाल फाऊंडेशन द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रैक्टिकल की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के कुलसचिव डॉ़ अजय सिंह, नेपाली राजदूतावास के राजनीतिक कौंसलर कंवल सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ समन्वयक डा. जेके नांदल और अतुल सिंघल सहित अन्य लोग मौजूद थे।