उकलाना मंडी, 11मार्च (निस)
कोरोना महामारी के बाद अभी तक स्टेशन पर नियमित रूप से गाड़ी ना रुके के कारण गाड़ी रुकवाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। नगर पालिका के चेयरमैन सुशील साहू वाला ने कहा कि उकलाना का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है और आमजन भी। सर्व मंडल के प्रधान महेश बंसल ने कहा कि इतने लंबे समय से रेलगाड़ी न रुके जाने के कारण आमजन काफी प्रभावित है। उकलाना के यात्रियों को हिसार जाने के लिए न तो बसों की सुविधा है न ही रेलगाड़ी की। हालांकि काफी संख्या में रेल गाड़ियां भी उकलाना से होकर गुजरती हैं। साथ ही जो टोहाना हिसार मार्ग पर चलने वाली बसें हैं वह भी सीधी चली जाती है। जिस कारण उकलाना का व्यापार तो काफी प्रभावित हो रहा है। जिस कारण आमजन काफी प्रभावित है।