डबवाली (निस)
नेहरू मेमोरियल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, अलीकां के छात्रों ने खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं अंडर-14 में लांग जंप व डिस्क थ्रो में सोना पदक हासिल किए। प्रिंसिपल सोना शर्मा ने बताया कि लड़कियों की अंडर-14 वर्ग में लांग जंप में छात्रा अर्शनूर ने गोल्ड मेडल जीता व 200 मीटर रेस में वह पांचवें स्थान पर रही। लडक़ों के अंडर-14 वर्ग में डिस्क थ्रो में अभिजोत ने सोना पदक हासिल किया। स्कूल के फुटबाल में छात्र दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि शतरंज, थ्रो बॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस और साइकलिंग रेस में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निदेशक विजयंत शर्मा ने बताया कि विजेता छात्र जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने सिरसा जाएंगे।