गोल्ड जीतकर लौटीं नेहा, मधु का शानदार स्वागत
जुलाना (जींद), 31 अक्तूबर (हप्र) जुलाना क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों नेहा और मधु ने गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में नेटबॉल में गोल्ड मेडल जीता है। मंगलवार को गांव नंदगढ़ पहुंचने पर दोनों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।...
जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में मंगलवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि एवं अन्य। -हप्र
Advertisement
जुलाना (जींद), 31 अक्तूबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों नेहा और मधु ने गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में नेटबॉल में गोल्ड मेडल जीता है। मंगलवार को गांव नंदगढ़ पहुंचने पर दोनों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता अनिल दलाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने शिरकत की। अनिल दलाल ने कहा कि नेशनल गेम्स में नेटबॉल में नंदगढ़ गांव निवासी नेहा और सिरसा खेड़ी गांव निवासी मधु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। दोनों बेटियों की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र को गर्व है। थाना प्रभारी समरजीत ने कहा कि अन्य युवाओं को भी विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

