मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवदुर्गा स्कूल की नेहा मेडिकल संकाय में जिला टॉपर

जींद, 30 अप्रैल (हप्र) हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में जींद जिले में मेडिकल संकाय में प्रथम रही जींद के नवदुर्गा स्कूल की छात्रा नेहा जागलान डॉक्टर बनने का सपना पहले हुए है। डॉक्टर बनकर वह...
हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में मेडिकल संकाय में जिला टॉपर नव दुर्गा स्कूल की छात्रा नेहा जागलान। -हप्र
Advertisement

जींद, 30 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में जींद जिले में मेडिकल संकाय में प्रथम रही जींद के नवदुर्गा स्कूल की छात्रा नेहा जागलान डॉक्टर बनने का सपना पहले हुए है। डॉक्टर बनकर वह मानवता की सेवा करना चाहती है। मंगलवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। इनमें जींद के नवदुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नेहा जागलान ने मेडिकल संकाय में जींद जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। नेहा जागलान का सपना अब नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का है। उसका कहना है कि इस सफलता के लिए उसने हर रोज लगभग 9 घंटे तक पढ़ाई की। माता-पिता का पूरा सहयोग मिला और स्कूल में उन्हें स्टाफ से उचित मार्गदर्शन मिला। इसी के बूते वह जींद जिले में मेडिकल संकाय में प्रथम रही है। नेहा जागलान के मेडिकल संकाय में जींद जिले में प्रथम स्थान पर रहने के लिए नवदुर्गा स्कूल के चेयरमैन शिव नारायण शर्मा और प्राचार्य मदन मोहन कौशिक ने उसे विशेष रूप से बधाई दी, और कहा कि नेहा ने अपना और स्कूल का नाम रोशन किया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments