मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नीमा ने मनाया परिवार मिलन, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व

कैथल, 15 जनवरी (हप्र) नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की ओर से परिवार मिलन, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का आयोजन पंजाबी वेलफेयर सभा में किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के करीब 70 सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम...
कैथल में लोहड़ी पर्व पर डाॅक्टरों को सम्मानित करते एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 15 जनवरी (हप्र)

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की ओर से परिवार मिलन, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का आयोजन पंजाबी वेलफेयर सभा में किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में एसोसिएशन के करीब 70 सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रामायण विषय पर एक क्विज का आयोजन किया गया तथा लोहड़ी संक्रांति से संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। लोहड़ी प्रज्वलन एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने किया तथा मंच का संचालन डॉक्टर सतपाल शर्मा व राजेंद्र ठकराल ने किया।

डॉक्टर कृष्ण मोहन मेहंदीरत्ता ने एक हास्य प्रश्नोत्तरी आयोजित की, जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप शर्मा ने आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर डॉक्टर राजेंद्र कुमार, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉक्टर ओम शंकर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments