पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत, 29 अगस्त
सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में कोविड-19 से बचाव के लिए बेहद आधुनिक सैटअप लगाया गया है। इससे न केवल विद्यार्थियों की कोरोना से सुरक्षा पुख्ता होगी, बल्कि वे आधुनिक तकनीक से भी रूबरू होंगे। स्कूल में स्थापित किये गये इस बहुचर्चित सैटअप का शनिवार को देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन और प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्कूल पहुंच कर अनावरण किया।
पोखरियाल ने कहा कि ऐसे स्कूलों की देश और प्रदेश को जरूरत है। जो समस्या के हल निकालने में आगे आएं। उन्होंने कहा कि वास्तव में उन्हें अंदाजा नहीं था कि ऐसा सैटअप लगाया गया होगा। उन्होंने कहा कि यह अपने तरह का अनूठा प्रयोग है और कोरोना की रोकथाम में स्कूली बच्चों के लिए बेहद कारगर होगा। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक के साथ-साथ देशज प्रयोग पर जोर देने की जरूरत है, ताकि हम रोजगार के अवसर पैदा कर सकें। इस मौके पर सोनीपत के सांसद इस मौके पर रमेश कौशिक, राई विधायक मोहन लाल बडौली, विधायक निर्मल चौधरी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, डीसी एसएल पूनिया एवं डीईअो जोगेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे।
यह है खासियत
लिटिल एंजल्स देश का ऐसा पहला स्कूल बन गया है, जहां पर कोविड से सुरक्षा के लिए बेहद अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। खास बात यह है कि इस तकनीक में पूरी तरह मेक इन इंडिया अभियान की झलक दिखी है। कोई भी प्रोडक्ट चाइनीज नहीं है। स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और आगंतुकों की सुविधा के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है। सेंसर संचालित, संपर्क-रहित टर्नस्टाइल फाटकों की स्थापना की गई है। इनके जरिये छात्रों, अभिभावकों व अन्य आगंतुकों के विद्यालय में प्रवेश करने से पहले स्कैनिंग होगी। इसी के साथ विद्यालय के हर कमरे में यूवीसी लैंप लगाए गए हैं। स्कूल कैंपस में विभिन्न बिंदुओं पर स्टेनलेस स्टील हैंड्स फ्री वाशबेसिन लगाए गए हैं, साथ ही प्रत्येक ब्लॉक के प्रवेश द्वार पर एंटी-कोविड फुटमैट तैयार किए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी निर्देश के बाद सभी छात्रों को वैकल्पिक रूप से विषम व रोटेशन के अधार पर बुलाया जाएगा। स्कूल के चेयरमैन आशीष आर्य ने बताया कि शिक्षक अपनी ऑनलाइन कक्षाएं लैपटॉप के माध्यम से करेंगे, ताकि जो घर पर विद्यार्थी हैं वह भी अपनी पढ़ाई समय पर कर सकें। सभी कक्षाओं में नए लकड़ी के केबिन के साथ फुल एचडी 50 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी लगाए गए हैं।