रोहतक, 8 नवंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में प्रथम हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल भगवान दास और एडम् ऑफिसर कर्नल जेपी श्योराण की देखरेख में एनसीसी की नई भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें सूबेदार मेजर राजेश कुमार, सूबेदार रामकुमार, सीएचएम सुरेश कुंडू, हवलदार ओमसिंह का विशेष योगदान रहा।एनसीसी के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस भर्ती के लिए शारीरिक, मानसिक मापदंड व लिखित परीक्षा के तहत जांच-परख कर उत्तीर्ण किया गया।इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव ने चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि जो छात्र सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए एनसीसी एक अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा सी -सर्टिफिकेट प्राप्त करके सेना के किसी भी अच्छे पद पर आसीन हो सकता है।
कुलपति डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि एनसीसी के द्वारा जो विद्यार्थी सेना में भर्ती होना चाहते हैं वे विद्यार्थी जीवन में ही एक सशक्त फौजी के रूप में अपने आप को तैयार करते हैं। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. इंद्रजीत सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, डॉ. मुकेश सिंगला, डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता, एनसीसी अधिकारी डॉ. अनिल डूडी, सोनम बिसला सहित एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे।