सोनीपत, 30 सितंबर (हप्र)
एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन) की टीम ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल का बारीकी से निरीक्षण किया। एनबीए की टीम के विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली, खेल सुविधाओं व पुस्तकालय का जायजा लिया।
आईआईटी, भुवनेश्वर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रो. जयंत पाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेषज्ञों की एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन) की टीम ने शनिवार को विभागों के साथ-साथ अन्य केंद्रीय सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उनकी टीम ने केंद्रीय सुविधाओं का जायजा भी लिया।
कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने उन्हें बताया कि विश्वविद्यालय में गत तीन वर्षों में 11 अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय 17 उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया। गत तीन वर्षों में डीसीआरयूएसटी के लगभग 500 विद्यार्थियों अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लिया।
एनबीए के चेयरमैन ने परीक्षा शाखा व पुस्तकालय का दौरा कर सुविधाएं जांची। कुलपति प्रो.सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ई-पुस्तकालय सुविधाओं का लाभ कोई भी विद्यार्थी व शोधार्थी विश्व के किसी भी भाग से किसी भी समय उठा सकता है। यहां 6 लाख से ज्यादा ई-रिसोर्सिस हैं, जिसमें ईबुक्स, ई जर्नल्स, इलैक्ट्रॉनिक्स थिसिस, विडियो लेक्चर, वर्चुअल लैब एक्सपेरिमेंट, एक्सपर्ट टॉक आदि शामिल हैं। इसके अलावा 85 हजार प्रिंटेड बुक्स हैं।