मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौसैनिक रोहित की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

एडीसी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मंगलवार को रेवाड़ी के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के शहीद रोहित कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते एडीसी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 11 जुलाई (हप्र)

भारतीय नौसेना में कार्यरत जिला के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के रोहित कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह उनके गांव पहुंचा। वहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, कोसली के डीएसपी जयसिंह, सरपंच अमरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सरपंच रवि चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद रोहित कुमार के छोटे बेटे ने मुखाग्नि दी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 32 वर्षीय रोहित कुमार गोवा में तैनात थे। लगभग 18 साल की उम्र में वे नौसेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता प्रवीण कुमार का पहले ही देहांत हो चुका है। परिवार में उनकी मां, भाई, पत्नी और दो बच्चे हैं। गोवा में हुए एक हादसे के दौरान वे शहीद हो गए। निधन का समाचार मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और गांव के लोग उनके घर पर एकत्रित होना शुरू हो गए। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर नौसेना के वाहन से उनके पैतृक गांव लाया गया। नौसेना की टुकड़ी ने शहीद के सम्मान में सलामी दी। अंतिम संस्कार में नम्बरदार विजय सिंह चौहान, लाल सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Advertisement
Tags :
अंत्येष्टिनौसैनिकराजकीयरोहितसम्मान
Show comments