फरीदाबाद, 11 जुलाई (हप्र)
केडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल परिसर में नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा 70वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 48 ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री डा. आर.एन. सिंह द्वारा किया गया। शिविर में प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति की अध्यक्ष नीरा तोमर, जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, भगवान सिंह, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, भाजपा नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र फागना, निर्वतमान पार्षद महेन्द्र सरपंच, भाजपा युवा मोर्चा नंगला मंडल अध्यक्ष आदेश यादव ने शिरकत की। शिविर में आने पर भाजपा नेता एवं शिक्षाविद् अजय यादव ने बुके देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यातिथि डा. आर.एन. सिंह व नीरा तोमर ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को एक वर्ष में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए। एक व्यक्ति द्वारा दिए गया रक्त तीन जरूरतमंदों के काम आता है। संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि 71वां रक्तदान शिविर गांव सारन स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा।