कैथल, 31 मई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन ने कैथल अनाज मंडी में आढ़तियों
को आगामी 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का न्योता देते हुए कहा कि अब वक्त वैश्य समाज की ताकत दिखाने का है। मंडी में आढ़तियों ने मंडी लाइसेंस को रिन्यू करने, दुकानों के आवंटन, दामी बढ़ाने, किसानों के खाते में सीधा भुगतान, तथा मार्केट फीस पड़ोसी राज्यों के बराबर करने एवं व्यापारियों की सुरक्षा से संबंधित समस्याएं राजीव जैन के समक्ष रखी।
जैन ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा अधिकारियों से तीन दौर की बातचीत हो चुकी है और जल्द ही इनका समाधान निकलेगा। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष रवि सिंगला भी मौजूद रहे। बैठक में पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी, देशराज बंसल, धर्मपाल कठवाड़, विजय गर्ग, प्रवीण गर्ग समेत बड़ी संख्या में कैथल अनाज मंडी के आढ़तियों ने भाग लिया।
बाद में जिमखाना क्लब में बैठक को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि वैश्य समाज के संगठन को मजबूत करके अपनी ताकत का एहसास करवाना होगा। चीका ब्लॉक अध्यक्ष शीशपाल जिंदल भी मौजूद रहे।
सभा में पार्षद वरुण मित्तल, प्रोफेसर अनिल जिंदल, जिला युवा अध्यक्ष रोहन मित्तल, धर्मवीर केमिस्ट, पुरानी मंडी से व्यापारी तरसेम गर्ग, एडवोकेट अमित गोयल, हिमांशु गर्ग, अजय धूप इंडस्ट्री से परीक्षित गर्ग, अनाज मंडी के आढ़ती प्रवीण गर्ग, पुंडरी से अनिल बंसल, महिला टीम से राजेश सिंगला, महिला जिला अध्यक्ष बबीता गर्ग, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मित्तल मौजूद रहे।