जगाधरी (निस) : बसपा के जिला प्रभारी विशाल गुर्जर खदरी ने बताया कि पार्टी की जिला स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन 22 सितंबर को जगाधरी के गुप्ता पैलेस में होगा। इसमें बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करेंगे। वे संगठन की समीक्षा करेंगे। विशाल ने बताया कि कार्यक्रम में रणधीर बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा पंजाब, चंडीगढ़, कुलदीप बालियान केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रदेश प्रभारी हरियाणा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
विशाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी हरियाणा करेंगे।