मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नरवाना बनेगा विकास का माडल : कृष्ण बेदी

नरवाना, 28 अक्तूबर (निस) प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि भविष्य में नरवाना विकास का मॉडल बनेगा। कलौदा खुर्द गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने नए रोड मैप के साथ सभी...
Advertisement

नरवाना, 28 अक्तूबर (निस)

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि भविष्य में नरवाना विकास का मॉडल बनेगा। कलौदा खुर्द गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने नए रोड मैप के साथ सभी गांवों में विकास कार्यों को नई गति देने की बात कही। मंत्री बेदी ने विश्वास दिलाया कि विकास परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार धन की कमी नहीं होने देगी।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने उपमंडल प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में मिली अपार जनसमर्थन को विकास परियोजनाओं के माध्यम से चुकाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए गांववालों से सहयोग की अपील की।मंत्री बेदी ने कहा कि गांवों, गरीबों और किसानों का कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कलौदा से खरडवाल लिंक रोड को पक्का करवाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये और अन्य विकास कार्यों के लिए 31 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। गांव पहुंचने पर मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल जुलूस के साथ उनका अभिनंदन किया, जिसमें आतिशबाजी और भारत माता की जय के नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा और साध्वी देवा ठाकुर का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Advertisement
Show comments