पानीपत,1 सितंबर (निस
पानीपत थर्मल पॉवर स्टेशन में पिछले 37 वर्षों से विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे और वर्तमान में चीफ केमिस्ट नरेंद्र मेहता शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर थर्मल प्लांट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थर्मल के चीफ इंजीनियर मनोज अग्रवाल, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सूरजभान, रमेश पचेरवाल, सुनील दुरेजा, इंजीनियर एसोसिएशन के महासचिव संजय अहलावत, अमित चावला, संजय जांगड़ा, अनूप सिंह, स्वाति देशवाल, बबीता, रेणुका, नीलम, ज्योति छाबड़ा, अजय गुप्ता, एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के राजेंद्र लाठर, एसकेएस के अमरीश त्यागी, रविंद्र सरोहा, राजवीर व दयाराम सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने नरेंद्र मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट किया।