कैथल, 23 अगस्त (हप्र)
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सांसद निधि कोष से जारी राशि से जो विकास कार्य जिला में चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा करें ताकि लोगों को उसका सीधा लाभ पहुंच सके। विकास कार्य के लिए जितना पैसा घोषित होता है, उसी के अनुरूप संबंधित अधिकारी एस्टिमेट बनाएं।
संबंधित कार्य में अगर कुछ और विकास कार्य करवाया जाना उचित है तो उसके अलग से एस्टिमेट तैयार करें, ताकि किए जाने वाले कार्य में कोई तकनीकी बाधा न आए।
विकास कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सांसद नायब सिंह सैनी बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सांसद निधि कोष के तहत विकास कार्यों से संबंधित बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने एचआरडीएफ तथा दिशा से संबंधित मामलों पर भी फीडबैक ली।
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिन जिन गांव व शहरी क्षेत्रों में गलियां, चौपालें, सामुदायिक भवन बनने हैं, इन सबके लिए पूर्व में ही धनराशि जारी की जा चुकी है। सभी संबंधित अधिकारी उन सबके एस्टिमेट बनाकर जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूरा करवाएं ताकि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा सके। इसके साथ जो भी अन्य विकास कार्यों को करवाने की घोषणा की गई है, उन सबको भी जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर डीसी जगदीश शर्मा, एडीसी सुशील कुमार, डीएमसी कुलधीर, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, मुनीष कठवाड़, डीडीपीओ कंवर दमन, सुभाष हजवाना, प्रवीण प्रजापति, देवीदयाल, सीएमओ रेनू चावला, डीडीए डॉ. कर्मचंद, बीडीपीओ कंचन लता, अनू टांक, अशोक कुमार, कार्यकारी अभियंता नारायण दत्त, सतपाल, ईओ सुशील कुमार, पीओ बिजेंद्र कुमार, मनोज कुमार भी मौजूद रहे।