मुस्तफाबाद (निस)
मुस्तफाबाद की 23 वर्षीय कशिश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के ज्यूडीशरी एग्जाम में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। कशिश ने 30 रैंक हासिल कर परीक्षा पास की। कशिश ने यमुनानगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की थी इसके पश्चात महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना से बीए एलएलबी की पढ़ाई 2022 में 82.9% से पूरी की थी। कशिश के पिता राजन अग्रवाल तथा माता बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं। अब यह परिवार जगाधरी में रहता है। पहली बार इस परिवार में किसी ने ज्यूडीशरी की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कशिश का कहना है कि इस सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। पेशेंस व हार्डवर्क ही उनके 23 वर्ष की आयु में जज बनने का राज है। वह रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ती थी।