कनीना, 19 मई (निस)
कनीना सब डिवीजन के गांव गांव झाड़ली में बीती रात ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर फौजी को मौत की नींद सुला दिया। पीड़ित के परिजनों की ओर से पुलिस को वारदात बारे शिकायत देने तथा दूसरी ओर पुलिस कर्मचारियों से भी मारपीट करने की घटना पर कनीना थाने में अलग-अलग दो केस दर्ज किये गये हैं।
मृतक फौजी संदीप के पिता शिवकुमार ने कनीना थाने में दी शिकायत में बताया कि 18 मई को रात्रि करीब साढ़े 9 बजे उनके घर पर कनीना थाने के 3 पुलिस कर्मचारी व संदीप का साला अनूप आये। इसी दौरान उनके पास चंद्रभान नामक पुलिस कर्मचारी का फोन आया, जो थाने में तलब करने का दबाव बना रहा था।
इसी ससुराल पक्ष के गाड़ी में सवार होकर आये लोगों ने तेजधार हथियारों से परिवार पर हमला बोल दिया। बेटे संदीप को अनूप, संदीप व बाबूलाल सहित अन्य व्यक्तियों ने चारों ओर से घेरकर तेज हथियारों से मारा। उसके बाद उन्होंने स्वयं व दूसरे पुत्र राहुल, पंकज, अरुण व परिवार के अन्य सदस्यों को चोटें मारी। आरोपी उन्हें मरा समझ कर फरार हो गये। फौजी संदीप ने दम तोड़ दिया जबकि 2-3 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार कर उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक के लिये रैफर कर दिया। पुलिस ने शिवकुमार की शिकायत के आधार पर आरोपी अनूप, संदीप, बाबूलाल व करीब 10 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचानामे की कार्रवाई शुरू कर दी।