अम्बाला शहर, 30 जनवरी (हप्र)
हिसार रोड पर अम्बाला के बलाना गांव स्थित एक चावल मिल से काम करके वापस बिहार लौट रहे श्रमिकों में से एक युवक की अम्बाला छावनी के रास्ते में कथित रूप से रंजिश के चलते हत्या कर दी गयी और लाश को गंदे नाले में फेंक दिया गया। इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने मृतक के 3 साथियों शिव कुमार, धर्मेन्द्र व राम दुलार पर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।
मृतक की पहचान राम कुमार सहाये उर्फ गिगल निवासी गांव नाहरी सिसवाह बिहार के रूप में हुई है। वह अक्तूबर 2020 में ही अपने चाचा मिश्री लाल के साथ ठेकेदार के माध्यम से अम्बाला शहर में रोजगार के सिलसिले में आया था। हालांकि उसके सभी साथी बिहार पहुंच चुके थे। वह अपने साथियों के साथ टैंपो में बैठ अम्बाला छावनी के चला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा था। बाद में जब गंदे नाले से एक युवक का शव बरामद हुआ तो परत दर परत मामले का खुलासा होता चला गया।
मिश्री लाल उर्फ मुरी झुला ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि शिव कुमार, धर्मेन्द्र व राम दुलार ने मिलकर राम कुमार को चोटें मारी और लाश को खुर्द बुर्द करने के लिए गांव बलाना के गंदे नाले में गिरा दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।