झज्जर, 6 दिसंबर (हप्र)
झज्जर के कस्बा साल्हावास में एक युवक की कुछ युवकों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान राहुल निवासी अकेहड़ी मदनपुर के रूप में हुई है। कस्बा साल्हावास में रामकुमार के बेटे मंजीत की शादी थी। इस दौरान रामकुमार के यहां पर लग्न समारोह आयोजित किया गया था। इसी समारोह में दूल्हे मंजीत का दोस्त राहुल भी शामिल होने के लिए आय हुआ था। जब समारोह चल रहा था, तभी राहुल के साथ वहीं पर मौजूद कुछ युवकों का झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि देखते ही देखते इन युवकों ने राहुल पर एक पेचकस जैसे नुकीले अौजार से हमला कर दिया और फरार हो गए। राहुल को गांव जमालपुर के पीएचसी सेंटर पर लाया गया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। राहुल को जब रोहतक पीजीआई ले जाया जा रहा था तो बीच रास्ते राहुल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक राहुल के पिता की शिकायत पर एक नामजद व तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।