पलवल (हप्र)
खजूरका गांव में चौपाल पर सो रहे युवक की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक हत्या के सही कारणों का पता नहीं लग सका था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। खजूरका गांव निवासी जीतराम ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसका 26 वर्षीय चचेरा भाई तोताराम रोजाना घर के पास चौपाल में सोता था। तोताराम मंगलवार रात को भी चौपाल पर जाकर सो गया। बुधवार सुबह वहां एक चारपाई पर तोताराम मृत पड़ा हुआ था।
उसकी गर्दन से खून बह रहा था। चारपाई के पास एक फावड़ा खून से सना पड़ा था।
परिजनों का कहना है कि तोताराम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।
क्या कहते हैं डीसएपी
डीएसपी विजयपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजन हत्या या हत्यारे के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया है और एसएफएल की टीम को बुला कर मौके से प्रमाण एकत्रित करने की कोशिश भी की है। उम्मी है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।