सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
सोनीपत में मुरथल यूनिवर्सिटी के पीछे नगर निगम की 24 एकड़ जमीन पर बिना बोली के किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल की निगम ने कटाई करा दी। निगम की टीम दलबल के साथ पहुंची और फसल को कब्जे में ले लिया। इस दौरान किसानों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के चलते किसी की एक नहीं चली।
नगर निगम ने बृहस्पतिवार सुबह ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 एकड़ जमीन पर बिना किसी बोली प्रक्रिया के किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल की कटाई शुरू कर दी। टीम ने मशीन से यहां धान कटवा दिए और फसल को कब्जे में ले लिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करने का प्रयास किया, परंतु भारी पुलिस बल के चलते वह कुछ नहीं कर सके।
‘निगम ने अपनी जमीन से काटी फसल’
निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सुभाष चंद्र ने बताया कि मुरथल यूनिवर्सिटी के पीछे नगर निगम के अधीन वाली काफी जमीन है। जमीन को पट्टे पर देने के लिए निगम हर वर्ष बोली प्रक्रिया शुरू करता है, लेकिन इस बार उक्त जमीन की बोली किसी किसान ने नहीं देकर वहां पर धान की फसल लगा दी है। ऐसे में निगम ने अपनी जमीन से अब फसल की कटाई शुरू की है।