जगाधरी, 4 अगस्त (निस)
बृहस्पतिवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी व फायर ब्रिगेड कर्मचारी जगाधरी के अग्रसेन चौक पर इकट्ठा हुए।
अग्रसेन चौक पर जमा हुए कर्मचारी शिक्षा मंत्री के आवास की ओर जाना चाहते थे, लेकिन बेरिकेड लगाकर पुलिस ने इन्हें रोक दिया।
प्रशासन ने ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार को मौके पर बुलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने की जिद पर अड़ गए।
इसके बाद कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव मांगेराम तिगरा, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार सिसौली, जिला सचिव गुलशन भारद्वाज, शाखा प्रधान जनकराज, प्रधान विक्की परोचा ने अपनी मांगों का ज्ञापन शिक्षा मंत्री को दिया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कर्मचारियों को उनकी मांगों के बारे मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान महिपाल सौदा, अग्निशमन सेवा संघ के मुख्य संगठन करता जरनैल सिंह चनालिया ने बताया कि 10 अगस्त को नगर निगम व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जलूस निकालकर नगर निगम पर कौशल रोजगार निगम के पुतले का दहन करेंगे। इस मौके पर राजकुमार धारीवाल, बलदीप, रमन, गुलजार, मुकेश कुमार, प्रिंस, श्री चंदी, जीतो, राजबाला, विजेंदर सिंह, रिंकू कुमार, वीरेंद्र धीमान आदि भी मौजूद रहे।