गुरूग्राम, 29 अप्रैल (िनस)
आज नगर निगम द्वारा सदर बाजार में अतिक्रमण हटाया गया और दुकानदारों ने जो कब्जा कर रखा था उसे भी साफ कर दिया। बाजार एकदम चमक उठा लेकिन नए ग्राहकों को पहचान में नहीं आया। नगर निगम यहां पर कई बार अतिक्रमण हटा चुका है लेकिन दुकानदार फिर से कब्जा कर देते हैं। आज भी ऐसा ही देखने को मिला। जब नगर निगम का दस्ता पहुंचा तो दुकानदारों ने कुछ सामान खुद उठा लिया और कुछ नगर निगम वालों ने हटा दिया।
सदर बाजार में कुछ दुकानदार दुकानों के बाहर पटरी लगवा कर सामान भी बेचते हैं और पटरीदार से किराया भी वसूलते हैं। ऐसा बहुत सी दुकानों के आगे हो रहा है। एक बार तो नगर निगम ने दुकानदारों की दुकानें सील कर दी और उन पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया लेकिन फिर उन्होंने भाजपा विधायक सुधीर सिंगला के दरवाजे खटखटा दिये और उस जुर्माने को कम करवाया। गत बुधवार को आयोजित हुई नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार गुरूग्राम को अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रभावी रूप से अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत संयुक्त आयुक्त-2 संजीव सिंगला के निर्देश पर इनफोर्समेंट टीम के कर्मचारी सदर बाजार में पहुंचे। इससे अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी मच गई तथा वे आनन-फानन में अपना सामान समेटने लगे। टीम ने कार्रवाई के दौरान रेहड़ी-खोखे, पटरी, दुकानों के बाहर अतिक्रमण करके सजाए गए सामान को हटाया। साथ ही अतिक्रमण वाले स्थानों पर रखे गए सामान को भी जब्त किया गया। संयुक्त आयुक्त की ओर से जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समेंट टीम के कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वे अगले दो माह तक अवकाश नहीं लेंगे तथा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई करते रहेंगे।
वर्चुअली आदेश देते रहे अधिकारी
पूरी कार्रवाई के दौरान अधिकारी अपनी टीम को वर्चुअली आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे तथा सख्ती से कार्रवाई करने की हिदायत दी। दुकानदारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पाइप, बांस के डंडे, बैनर आदि को भी इनफोर्समेंट टीम ने जब्त किया तथा दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।