चंडीगढ़, 22 अगस्त (ट्रिन्यू)
पीएम-कुसुम योजना के तहत मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इस एमओयू से जुड़ी औपचारिकताओं को पंद्रह दिनों में पूरा करने के लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उद्योग तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वे मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत एमएमएलपी और सौर ऊर्जा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से बुनियादी ढांचे की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।