मुकेश यादगार समिति ने महान गायक किशोर कुमार को दी श्रद्धांजलि
नरवाना, 24 अक्तूबर, (निस) मुकेश यादगार समिति द्वारा महान गायक किशोर कुमार के पुण्यतिथि माह में उनके गीत गाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती व किशोर कुमार के चरणों में दीप प्रज्वलित व पुष्प...
नरवाना, 24 अक्तूबर, (निस)
मुकेश यादगार समिति द्वारा महान गायक किशोर कुमार के पुण्यतिथि माह में उनके गीत गाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती व किशोर कुमार के चरणों में दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की गई। समिति के संरक्षक डॉ.. एसके सिंगला ने मुकेश यादगार समिति से जुड़े नए सदस्यों का परिचय करवाया। मंच संचालन डॉ.. सुमन भार्गव द्वारा बखूबी किया गया। उसके बाद सभी सदस्यों ने किशोर कुमार को याद करते हुए उनके गीत गा कर श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रवक्ता गौतम गर्ग ने बताया कि राघव सिंगला, डॉ. एसके सिंगला, डॉ. बिंदलिश, डॉ. भार्गव, बलजीत जांगड़ा, सुशील गर्ग, गौतम गर्ग, सुदर्शन सिंगला, दीपक जैन, सचिन शर्मा, संजय चौधरी आदि ने किशोर कुमार के गीत गाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अमरजीत मधोक, पुनीत जैन, विकास मित्तल, घनश्याम अनेजा, सरीन सिंगला और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

