मुकेश यादगार समिति ने अभिनेता मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि
नरवाना, 11 मई (निस)
मिलन पैलेस में मुकेश यादगार समिति द्वारा गत संध्या परिवार मिलन कार्यक्रम किया गया जिसमें सदस्यों ने महान अभिनेता मनोज कुमार के गीत गाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालन डॉ. सुमन भार्गव ने किया। प्रधान अवधेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समिति के सभी सदस्यों ने डॉ. सिंगला के भतीजे के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संरक्षक डॉ. एसके सिंगला ने समिति से जुड़े नए सदस्य एडवोकेट विक्रम गोयल और उनके परिवार का परिचय करवाया। प्रेस प्रवक्ता गौतम गर्ग ने बताया कि गीतों की शृंखला में सभी सदस्यों ने मनोज कुमार के गीत प्रस्तुत किये। मौके पर पर सतबीर शर्मा, मांगेराम, विशाल मित्रा, सतीश सेतिया, प्रमोद जैन, जयपाल बंसल, सतीश शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेश मित्तल, वृषभान शर्मा, विकास मित्तल, दीपक सिंगला, बलविंदर नैन मौजूद रहे।