एमएससी पास किसान, बागवानी से हुआ मालामाल
आर्गेनिक खेती कर बने प्रेरणा स्त्रोत । यू ट्यूब देखकर सरकार की योजनाओं का उठाया लाभ
चरखी दादरी के गांव मिर्च निवासी बलराज सिंह हाई टेक्नोलॉजी ट्रैक्टर के साथ खेतों में काम करते हुए। -हप्र
Advertisement
प्रदीप साहू/हमारे प्रतिनिधि
चरखी दादरी, 8 मार्च
Advertisement
बागवानी पर भी ध्यान दें किसान
बलराज सिंह ने बताया कि एमएससी करने के बाद उसने कई काम-धंधे में हाथ डाला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। किसानों को खेती के साथ-साथ बागवानी भी करनी चाहिये, जिससे किसानों को भरपूर फायदा मिलेगा। अब वह डाक्टर बनने की बजाये प्रगतिशील किसान बनकर अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर ढंग से कर रहे हैं। आग्रेनिक खेती से उन्हें मन को शांति भी मिलती है और महसूस होता है कि वे लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि भाई व पिता के जाने के बाद सरकार की योजनाओं का अध्ययन किया और उसका फायदा उठा रहे हैं।
Advertisement