सिरसा, 24 नवंबर (निस)
सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को चौधरी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र द्वारा संचालित 35 योजनाओं की समीक्षा की। बैठक से पहले सांसद ने पांच वेंटिलेटर का उद्घाटन किया। एक वेंटिलेटर पर पांच लाख रुपये की लागत आई है। ये वेंटिलेटर सिरसा व डबवाली के नागरिक अस्पताल तथा कालांवाली, ऐलनाबाद व रानियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे।
बैैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।