
सोनीपत, 18 मार्च (हप्र)
सोनीपत जीटी रोड स्थित भिगान टोल प्लाजा से गुजर रहे कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नायब सैनी की गाड़ी के आगे बूम गिराकर उन्हें रोक दिया गया। सांसद दिल्ली से संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। सांसद की गाड़ी रोकने के बाद टोल प्लाजा पर जब उनके पीएसओ ने कर्मियों को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ जमकर बदतमीजी की गई। इसके बाद टोल पर हंगामा हो गया। सांसद के निजी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद दो कर्मियों को गिरफ्तार कर किया। बाद में कर्मियों को जमानत पर छोड़ दिया गया।
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के निजी सचिव रविकांत ने मुरथल थाना पुलिस को शिकायत दी है कि सांसद शुक्रवार को संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेने दिल्ली गए थे। वहां से रात को वह कुरुक्षेत्र के लिए लौट रहे थे। सांसद की गाड़ी जब भिगान स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल कर्मियों ने बिना टोल टैक्स दिए उनकी गाड़ी को वहां से निकलने से रोक दिया। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी के आगे टोल बूम गिरा दिया गया। इस पर सांसद के पीएसओ जब टोल कर्मियों को समझाने गए तो उनके साथ बदतमीजी की गई। गाड़ी को आगे नहीं ले जाने दिया गया। इस दौरान सांसद स्टाफ और टोल कर्मियों के बीच जमकर बहस व हंगामा भी हुआ।
निजी सचिव रविकांत ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना मुरथल थाना पुलिस को दी। जिस पर एएसआई पवन कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां पर रविकांत ने टोल प्लाजा के मैनेजर व अन्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने वहां से सांसद की गाड़ी को निकाला।
पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह, कर्मी पानीपत के गांव महावटी निवासी कृष्ण व उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी के गांव मूंघी निवासी प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भादंसं की धारा 186, 341, 353 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए एएसआई पवन कुमार की टीम ने आरोपी कृष्ण व प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम मैनेजर की तलाश कर रही है। आरोपी कृष्ण व प्रवीण को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया।
निजी सचिव ने कहा- पहले भी रोकी है गाड़ी
सांसद के निजी सचिव रविकांत ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, जब सांसद नायब सैनी की गाड़ी को रोका गया। पहले भी दो बार उनकी गाड़ी को रोका जा चुका है। तब भी काफी बहस के बाद निकाला गया था। अब तो बूम गिराने के साथ ही पीएसओ से बदतमीजी तक की गई। जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भिगान टोल प्लाजा पर सांसद की गाड़ी को रोका गया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस आरोपी टोल प्लाजा प्रबंधक को तलाश रही है।
-प्रदीप कुमार, कार्यकारी थाना प्रभारी मुरथल
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें