टोहाना, 31 अगस्त (निस)
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल एवं विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने सोमवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव कमालवाला में एसएफसी स्कीम के तहत बाजीगर बस्ती, एचआरडीएफ स्कीम के तहत ढाणी जय सिंह सहित तीन गलियों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमंडलाधीश नवीन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि हर गांव तक पहुंच कर नागरिकों की समस्याओं को सुना जाए और गांवों के विकास कार्यों का जायजा लिया जाए। सांसद एवं विधायक ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना और दूर करने का आश्वासन दिया।