Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद दीपेंद्र हुड्डा को रियल एस्टेट से जुड़ी समस्याओं से कराया अवगत

बहादुरगढ़, 26 सितंबर (निस) राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा सेक्टर-9 में बहादुरगढ़ प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलराज दलाल बल्ली के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधायक राजेंद्र सिंह जून, कांग्रेसी नेता अरुण खत्री के अलावा कई अन्य पार्टी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में मंगलवार को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को समस्याओं से अवगत कराते प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलराज दलाल। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 26 सितंबर (निस)

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा सेक्टर-9 में बहादुरगढ़ प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलराज दलाल बल्ली के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधायक राजेंद्र सिंह जून, कांग्रेसी नेता अरुण खत्री के अलावा कई अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी साथ रहे। एसोसिएशन के प्रधान बलराज दलाल ने सांसद हुड्डा को रियल एस्टेट व आमजन से जुड़ी समस्याओं से विस्तार से अवगत कराया।

Advertisement

बलराज दलाल ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि शहर की जनता नगर परिषद के रिकॉर्ड में चढ़ी हुई प्रॉपर्टी आईडी की खामियों से बहुत परेशान है जिसके कारण आमजन को रजिस्ट्री कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बलराज दलाल ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बताया कि प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने हाल ही में प्रॉपर्टी को लेकर मौजूदा समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन पत्र एस.डी.एम. व तहसीलदार को भी सौंपा था, मगर आज तक एक भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया है, जिसके चलते प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के सदस्यों व आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्याएं सुनने के बाद सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं और तहसील कार्यालय से जुड़ी समस्याओं के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे और समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे। इस अवसर पर अरुण खत्री, सुरेश राठी, मीरे राठी, वरुण राठी, नवीन खत्री, दर्शन सैनी, सुरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सचदेवा, धोलु दलाल, बंटी राठी, प्रताप दहिया, कृष्ण बतरा, बजरंग गुप्ता, ज्ञान राठी, परविंदर दहिया, हरीश कौशिक, नवीन, राजेंद्र सैनी, राजेश खत्री मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×