भिवानी, 5 अक्तूबर (हप्र)
तोशाम में भाजपा के त्रिदेव कार्यक्रम का किसानों ने विरोध किया और काले झंडे लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों को कार्यक्रम में कृषि मंत्री व सांसद के आने की सूचना मिली तो वे बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए। डीएसपी मनोज कुमार व थाना प्रभारी जयसिंह यादव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। किसानों के विरोध करने पर मंत्री व सांसद ने दौरा रद्द कर दिया।
इस मौके पर कमल प्रधान, रमेश पंघाल, राजेश लक्ष्मणपुरा, भागू पंघाल, हरदीप पंघाल, सुरेन्द्र खरकड़ी, नरेश पूनियां, बलवान नम्बरदार, प्रधान सत्यवान पंघाल, कर्ण सिंह जैनावास, मा. बस्तीराम ने कहा कि सीएम का बयान किसानों के खिलाफ है। मुख्यमंत्री लोगों को आपस में भिड़वाने के लिए लठ उठाने के लिए कह रहे हैं। इस अवसर पर रणधीर सिढ़ान, राजबीर, दयानन्द, सोनू बागनवाला सहित अनेक किसान मौजूद थे।