सोनीपत 8 सितंबर (हप्र)
नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा कि नव चयनित क्लर्क की ज्वाइनिंग के बाद यदि एक भी पालिका, परिषद और निगम से आउटसोर्सिंग, ठेका प्रथा में लगे क्लर्कों को नौकरी से हटाया, तो नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा आंदोलन करेगा। वह यहां हनुमान धर्मशाला में आयोजित की गई जिला स्तरीय कन्वेंशन को संबोधित कर रहे थे।
शास्त्री ने कहा कि नवचनित क्लर्कों की सूची जारी होने के बाद शहरी स्थानीय विभाग को 540 के लगभग क्लर्क भेजे गए हैं। इससे पालिका, परिषदों व नगर निगमों में आउटसोर्सिंग में लगे क्लर्कों की छंटनी की संभावना बढ़ गई है। कन्वेंशन की अध्यक्षता संघ के जिला उपप्रधान दिलराज ने की। कन्वेंशन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, नगरपालिका कर्मचारी संघ के उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य नेता नन्ही देवी व कमलेश मौजूद थे। शास्त्री ने कहा कि सरकार भेदभाव व अन्याय को दूर कर सफाई, सीवर एवं फायर कर्मचारियों की भांति तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी विभाग के रोल पर करते हुए समान काम, समान वेतन लागू करे। कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपए कोरोना से मौत होने पर विशेष आर्थिक सहायता राशि एवं 4 हजार जोखिम भत्ता देने के वायदे को सरकार पूरा करे। अन्यथा पालिका परिषद और निगमों के कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। संघ सभी 22 जिलों में 18 सितंबर तक जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित कर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को संगठित करने का संघन अभियान चला रहा है। इसके बाद 23 सितंबर को रोहतक में राज्य स्तरीय एक दिवसीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कन्वेंशन कर आगामी रणनीति बनाएगा।