भिवानी (हप्र) :
भिवानी में नेट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर सिंह हालुवासियां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हालुवासियां ने कहा कि कोरोना के समय परीक्षा लेना उचित नहीं है। सरकार इस परीक्षा को अभी करवाना चाहती है। प्रदेश का मुख्यमंत्री खुद कोरोना से पीडि़त है और बच्चों को सुरक्षा के उचित इंतजाम दिखाई नहीं दे रहे। भिवानी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर देवराज मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां हमेशा जनविरोधी ही रही हैं। इस समय बच्चों की नीति और जेईई की परीक्षा करवाना ठीक नहीं है क्योंकि करोना ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है और केस बढ़ते जा रहे हैं। इस स्थिति में बच्चों के भविष्य को दांव पर नहीं लगाया जा सकता। इस अवसर पर देवराज महता, कृष्ण लेघां, हरी सिंह सांगवान, शीश राम चेयरमैन, अशेाक ढोला, बलवान एमसी, कुलदीप कांगड़ा, रविंद्र खरे, कल्लू भट्ट आदि मौजूद रहे।