नारायणगढ़, 20 जनवरी (निस)
नारायणगढ़ निवासी आशीष गोयल ने सेक्टर 4 पुलिस चौकी में शिकायत देकर बताया कि हुसैनी रोड पर उसका मोबाइल सिम कार्ड दुकान है और वह दुकान बंद कर देर शाम बाइक पर अपने घर जा रहा था। आहलुवालिया चौंक के निकट पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उसका बैग छीनकर लोटों चुंगी की ओर भाग गए। बैग में एक लैपटॉप व 2 लाख 5 हजार रुपये की नकदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।