तरावड़ी, 3 फरवरी (निस)
राष्ट्रीय राजमार्ग से तरावड़ी शहर की ओर आते हुए सर्विस लेन पर हुए एक सड़क हादसे में कॉलेज छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान सौरभ उर्फ जीतू (25) निवासी गांव पधाना के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ गांव पधाना स्थित अपने घर से तरावड़ी शहर में जिम के लिए आ रहा था, जैसे ही वह तरावड़ी राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचा तो सर्विस लेन पर पहले से खड़े ट्राले से उसकी बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे घुस गई थी, जिसके कारण सौरभ के सिर में गहरी चोट लगी।
आनन-फानन में लोगों ने घायल सौरभ को करनाल के एक निजी अस्पताल में लिए भिजवाया, लेकिन उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई। सौरभ की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम पसर गया।