होली मदर पब्लिक स्कूल में मनाया मातृ दिवस
यमुनानगर, 9 मई (हप्र) होली मदर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मासूमियत और प्यारी अदा के...
Advertisement
यमुनानगर, 9 मई (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मासूमियत और प्यारी अदा के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। उनके नृत्य ने सभी का दिल छू लिया। बच्चों ने न सिर्फ अपनी नृत्य कला दिखाई, बल्कि अपने हाथों से ड्राइंग भी बनाई, जो उनकी ममता और भावनाओं का सुंदर चित्रण थीं। इसके अलावा बच्चों ने कट-पेस्ट व ड्राइंग एक्टिविटी में भी भाग लिया। कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के छात्रों ने अपनी कला और शब्दों का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या मोनिका ने माताओं की ममता, त्याग और प्यार की सराहना करते हुए कहा कि मदरर्स डे केवल एक दिन मनाने का नहीं, बल्कि हर दिन मां का सम्मान करना चाहिए।
Advertisement
Advertisement