टोहाना (निस) : राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर दो कारों की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि तीन कार सवार लोग गंभीर रूप में घायल होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को कार में से निकालकर नागरिक अस्पताल फतेहाबाद भेजा गया। गांव नेजाडेला जिला सिरसा का परिवार जब भूना से लौट रहा था तो गांव गिल्लाखेड़ा के पास उनकी नैनो कार को पीछे से एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। नैनो में सवार ओमप्रकाश (45) उनकी मां शांति देवी (70) की मौत हो गई जबकि कार में सवार ओमप्रकाश के बेटे रोहताश एवं मौसेरे भाई राकेश को गंभीर चोटें आई हैं।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।