पलवल (हप्र)
रजौलका गांव में मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतका का पति हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर कार्यरत है। रविवार को सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। रजौलका गांव निवासी हुकम चंद ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उसका भाई सुरेश पलवल के कैंप थाना में एसपीओ के पद पर तैनात है। सुरेश महाराष्ट्र के कोल्हापुर कैंप थाना के एक आपराधिक मामले के सिलसिले में जांच के लिए गया हुआ है। शनिवार रात उसके पास सुरेश के छोटे बेटे विशेष का फोन आया कि ताऊ योगेश भैया और मां अनुपमा उर्फ ममता ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ रही है। उसने तुरंत घर पहुंचकर दोनों को उपचार के लिए पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज रविवार सुबह दोनों की मौत हो गई। योगेश कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था और दोनों मां-बेटा शनिवार की शाम को खेत से कार्य करने के बाद लौटे थे।