बहादुरगढ़, 31 मार्च (निस)
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर आसौदा टोल टैक्स से बादली की तरफ एक आल्टो कार ट्राला से जा टकराई, जिससे कार में सवार एक महिला व उसके साढ़े 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि पति व बड़ा बेटा घायल हो गए। जिन्हें गुरुग्राम एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी मनीष शर्मा गुरुग्राम के लक्ष्मी गार्डन में परिवार सहित रहता है और यहीं पर एक कंपनी में नौकरी करता है। होली पर मनीष अपने परिवार समेत अपने गांव गया था। मंगलवार को मनीष अपनी आल्टो कार में सवार होकर अपने गांव से गुरुग्राम के लिए चला था। शाम करीब 7 बजे जब वह केएमपी पर आसौदा टोल टैक्स से बादली की तरफ चला तो उसकी कार आगे चल रहे एक ट्राला से जा टकराई। जिससे कार में सवार मनीष शर्मा, उसकी पत्नी अन्नू शर्मा, बड़ा बेटा अवरन व छोटा बेटा साढ़े 5 वर्षीय आरव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों की मदद से बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अन्नू शर्मा व उसके छोटे बेटे आरव को मृत घोषित कर दिया। मनीष शर्मा व अवरन को गंभीर हालत में गुरुग्राम एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।